पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ने पत्रकारों से मुलाकात कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई हैं। विधायक ने कहा कि विकास कार्य सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। वही उनकी प्राथमिकता में रहेंगे। पौड़ी का बस अड्डा और पौड़ी की सड़कों पर पढ़े खड्डे उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि पौड़ी में पर्यटकों को खींचने के लिए बस अड्डे का निर्माण जो कि पिछले 15 सालों से नहीं हो पाया है। प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा शहर के 5 किलोमीटर के अंतर्गत पढ़ने वाली नगर पालिका व अन्य सड़कों को पूरी तरह से खड्डा मुक्त किया जाएगा। जिला चिकित्सालय पौड़ी के बारे में विधायक का कहना था। कि पीपीपी मोड पर दिए जाने के बाद स्थितियां लगातार खराब होती जा रही हैं। ऐसे में अस्पताल में सेवा देने वाली संस्था पर अंकुश लगाने हेतु सबसे पहले जिला अस्पताल में सीएमएस की तैनाती की जाएगी जो कि राज्य सरकार का अधिकारी होगा उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी ही व्यवस्था थी। लेकिन अधिकारी के स्थानांतरण के बाद यह पद रिक्त पड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की जिला चिकित्सालय पुरानी स्थिति में लाया जाए ताकि स्थानीय लोगों को अपने जिला अस्पताल में ही सभी तरह के इलाज मिल सकें।