प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास के साथ खिलवाड़ किया है। देश की सुरक्षा के साथ पाप किया है। देवभूमि इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने आम जनता से बी जे पी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय जनता कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें। कहा कि भाजपा को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान, राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा एक ओर भाजपा है जिसने सरकार में आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया। जितने हो सकते थे रोड़े अटकाए। कांग्रेस उत्तराखंड को पीछे धकलने के लिए देश की सुरक्षा तक को ताक पर रखने में संकोच नहीं किया। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद अच्छा नहीं करना चाहते हैं और कोई और अच्छा कर दे तो उनके पेट में दर्द होने लगता है। उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है।
उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुए हैं। 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है। अगले 3-4 साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा। राज्य को इस महत्वपूर्ण मुकाम पर आपकी अगली सरकार, धामी जी के नेतृत्व में लेकर जाएगी। इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए ‘पर्वतमाला परियोजना’ की घोषणा की है। इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है। आने वाले समय में यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा, और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग पवित्र देवभूमि में तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है।
भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की उक्त वर्चुअल रैली में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से विधान सभा क्षेत्र के एक लाख से अधिक लोग जुड़ रहे हैं। भाजपा ने प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं। सात फरवरी को पीएम मोदी हरिद्वार लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन कर रहे हैं। भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है।
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए लोगो में अति उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उतराखंड को लेकर विशेष लगाव रहा है। यही कारण है कि उन्होंने उत्तराखंड के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
केंद्र के सहयोग से आज उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं। कहा कि जनता का अटूट भरोसा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति रहा है और जनता ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य विकास की लंबी यात्रा तय करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास का रोडमैप तैयार किया है और निश्चित रूप से उत्तराखंड को इससे लाभ होगा।