दून में टिहरी की सात और हरिद्वार की तीन विस सीटों की होगी मतगणना


 देहरादून। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टिहरी लोकसभा सीट की सात विधानसभा सीट (राजपुर, चकराता, विकासनगर, कैंट, रायपुर, सहसपुर और मसूरी) और हरिद्वार लोकसभा सीट की तीन विधानसभा सीट (धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश) की मतगणना होनी है। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है। इसी क्रम में 4 जून को होने वाले काउंटिंग को लेकर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रिहर्सल किया गया। इस दौरान तमाम व्यवस्थाओं को जांचा गया। इसके साथ ही काउंटिंग के मद्देनजर सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई। इसके साथ ही काउंटिंग को लेकर चार ऑब्जर्वर भी देहरादून पहुंच गए, जिन्होंने खुद भी काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण किया। देहरादून जिलाधिकारी एवं टिहरी लोकसभा सीट की रिटर्निंग ऑफिसर सोनिका ने बताया कि स्टेडियम में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया था और यहीं पर काउंटिंग की जाएगी। स्टेडियम में 10 विधानसभा सीटों के ईवीएम के मतों की गणना और टिहरी लोकसभा की कुल पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही वो खुद और सभी एआरओ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख रहे है। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना शुरू हो जाएगी। स्टेडियम में ईवीएम के लिए 14 टेबल रखी गई है। साथ ही पोस्टल बैलेट और डाक मतपत्र की गिनती के लिए 40-40 टेबल लगाए गई है। इसके अलावा 10 विधानसभा सीटों के लिए 4 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। इसके अलावा 550 से अधिक काउंटिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही अन्य विभागों के लोगों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Previous articleविश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन
Next articleएक और बाघिन ने शावक को दिया जन्म