लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का मामला आया सामने, भाजपा नेता के बेटे समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का मामला सामने आया है I पुलिस ने मामले में पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूं, पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भण्डारी (19 वर्षीय) की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने उपरोक्त मुकदमा 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया।

पुलिस ने इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है।  गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं। 

Previous articleआयुष्मान योजना से बाहर हुई सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा, केंद्र सरकार ने दिए दिशा-निर्देश
Next article‘दि इण्डियन पब्लिक स्कूल’ के 22वें स्थापना दिवस समारोह में सीएम धामी हुए शामिल, बच्चों को दी महत्वपूर्ण सलाह