प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ 28 लाख रुपये का घोटाला

1 crore 28 lakh rupees scam under prime minister housing scheme

देहरादून: राजस्थान के भरतपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में एक करोड़ के तहत अफसरों ने 498 मकानों के कागज दिखाकर 1 करोड़ 28 लाख रुपये का घोटाला करने का मामला सामने आया है| भाजपा सांसद रंजीता कोली द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को की गई शिकायत के बाद भरतपुर के पहाड़ी और कामा पंचायत समिति का घोटाला उजागर हुआ है। इस जांच में घोटाला आने के बाद 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही करोड़ों रुपए की है राशि इन कर्मचारियों से वसूल की जाएगी ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सांसद रंजीता कोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत कर कहा कि मेवात की पहाड़ी व कामा पंचायत समितियों में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला हो रहा है। जसपुर जांच कमेटी बैठाई गई। जांच कमेटी ने पाया कि 698 मकान गरीबों को बनाए ही नहीं गए थे बल्कि कागजों में दिखाकर उनके रुपए अधिकारी हड़प गए।  

सांसद रंजीता कोली की मांग है कि भरतपुर जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला सामने आया है जिस पर कार्रवाई हो गई है । लेकिन मेरी मांग है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पूरे प्रदेश में इस योजना में घोटाला हो रहा है । इसलिए पूरे प्रदेश के हर जिले में इस योजना में पूरे घोटाले की जांच कर कार्रवाई की जाए। प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा ने आदेश जारी करते हुए घोटाले में शामिल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। योजना के तहत गरीबों को घर उपलब्ध कराना होता है। लेकिन योजान का जिम्मा संभाल वाले ही अधिकारी भक्षक बन गए है। जिसका नतीजा यह निकला है कि गरीबों तक योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। 

Previous articleहैदराबाद ट्रैफिक नियम उल्लंघन के चलते कटा अल्लू अर्जुन का चालान
Next articleदलीप सिंह की टिप्पणी ‘रूस बचाने नहीं आएगा’ पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने जताई आपती