हरिद्वार। लालजीवाला क्षेत्र में देर रात दो दुकानदारांे के बीच ग्राहकों को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस दौरान बीच-बचाव करने आए घायल दुकानदार के बेटे को भी चाकू से गोद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया है। आरोपी को हिरासत मंे ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे रोड़ीबेलवाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के लालजीवाला में रामजीत (50 वर्ष) झुकी झोपड़ी में ही परचून की दुकान चलाते हैं और पास में ही केदार उर्फ खैरिया की भी दुकान है। रात में दुकानों पर ग्राहक को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। नशे की हालत में केदार ने चाकू उठा लिया और रामजीत पर वार करने शुरू कर दिए। इसी बीच रामजीत का 20 वर्षीय पुत्र दिनेश बीच बचाओ करने के लिए आया तो उस पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और रामजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हत्याकांड की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रामजीत को जिला अस्पताल भिजवाया। साथी मृतक दिनेश के शव को कब्जे में लिया। रामजीत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जांच के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।