उत्तराखंड शासन ने राजपाल लेघा को सौपीं बड़ी जिम्मेदारी, दिया ये पद…

उत्तराखंड शासन ने जहाँ खनन विभाग के निदेशक एसएल पैटिक को गंभीर आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया था वहीं अब उनके पद पर राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बनाया गया है। बता दे कि इसके आदेश भी जारी हो गए है। उन्हें ये जिम्मेदारी एसएल पैट्रिक की जगह में दी गई है।

जानकारी के अनुसार शासन ने बीते दिनों खनन विभाग के निदेशक  पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था। वहीं अब शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी सौंपी है।

निदेशक का चार्ज लेने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा। वहीं राज्य में कही भी अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

Previous articleUKPSC Update: युवाओं के लिए जरूरी खबर, जल्दी कर ले यह कार्य, नही तो होगा नुकसान
Next articleUttarakhand chaardham yatra: अब चारधाम यात्रा में मिलेगा शुद्ध भोजन, इन्हें करना होगा खाद्य मानकों का पालन…