शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए नरेश टम्टा

देहरादून: शिक्षक एक दर्पण की भांति होता हैं जिसमें नौनिहालों का भविष्य की राहें छिपी रहती हैं अपनी विद्धुता व मेहनत से छात्रों को उनके मंजिल तक पहुचाते हैं जब छात्र अपने लक्ष्य में सफल हो जाते हैं उसमें सबसे ज्यादा खुशी शिक्षक को होती हैं। शिक्षक शिक्षिकाओं का छात्रों के भविष्य को सफल बनाने में एहम भूमिका होती हैं ऐसे कर्णधार शिक्षकों के सम्मान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर एसोसिएशन (दिल्ली सर्किल) देहरादून इकाई के अध्यक्ष एलआर कोठियाल द्वारा प्रीतम रोड स्थित श्री शिवनाथ संस्कृत विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह किया गया जिसमें  श्री गुरु राम राय इण्टर कालेज भाऊवाला में प्रवक्ता अंग्रेजी के पद पर कार्यरत नरेश टम्टा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया और उनके साथ  सरस्वती उनियाल,नीलम शर्मा, शालिनी दत्ता, साधना गर्ग, मनोहर सिंह रावत, सूर्य मोहन भट्ट, अलका अग्रवाल, गीता घिल्डियाल, रामप्रसाद थपलियाल,आशा राम मैठाणी व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष एल0आर0 कोठियाल, भगवती प्रसाद ममगाईं, ज्योतिष चंद्र घिल्डियाल, राजीव दत्ता, एम एल वर्मा, एस के गर्ग, मधुसूदन जोशी,के के ओबेराइ, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, आई पी एस लूथरा एवं अन्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन आशा राम मैठाणी ने की।

Previous articleडॉ हरक की बढ़ी मुश्किलेंः अवैध पेड़ कटान मामले में सीबीआई जांच के आदेश
Next articleआईजी की फेसबुक आईडी हैक, मुकदमा दर्ज