शहर के विभिन्न स्थलों पर लगे सीसी कैमरों को 7 दिन में ठीक करना सुनिश्चित करें: अपर जिलाधिकारी

देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्रों लगे सीसीटीवी कैमरे की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में बैठक आयेाजित की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न स्थलों पर लगे सीसी कैमरों को 0-7 दिन के भीतर ठीक करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही कैमरों के सुधार की प्रगति रिपोर्ट को प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे। स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कि स्मार्ट सिटी के वर्तमान में 536 केैमरे हैं, जिनमें से 402 ऑनलाईन है 134 ऑफलाईन है। पुलिस के 299 कैमरे हैं, जिनमें 161 फील्ड तथा 138 थानों में लगे हैं। जिनमें 09 कैमरे खराब है, जिनको मरम्मत किया जाना है।

बैठक में निर्देशित किया कि कैमरों की सुधारीकरण की रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे, साथ ही रेखीय विभाग के अधिकारियों यथा बीएसएनल, यूपीसीलए, लोनिवि आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभागों को इस कार्य में समन्वय करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा के बैठक में सुधार की अद्यतन स्थिति के साथ उपस्थित होने को कहा।

बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 तीरथपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह,विद्युत, बीएसएनल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleगुरुनानक देव जी की जयंती पर नगर कीर्तन का घंटाघर में भव्य स्वागत
Next articleरियोन टुकड़ा, बार मैनेजर पर एफ.आर.आई दर्ज