मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री शिंदे और पवार ने ली विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने तीनों नेताओं को विधायक के रूप में शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकर शेष 287 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी। नयी सरकार में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पांच दिसंबर को शपथ ली।

Previous articleउत्तराखण्ड में चार नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, केन्द्र से मिली स्वीकृति
Next articleमुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं का इंतजाम करने दिए निर्देश