मसूरी में लाईब्रेरी चौक निर्माण एवं में ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण किया जायेगा

देहरादून: नगर पालिका मसूरी क्षेत्रार्न्तगत विभिन्न विकास कार्यों हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा 18-10-2024 को निर्गत आदेशों के क्रम में आम जन एवं पर्यटको की सुविधा हेतु विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उपजिलाधिकारी मसूरी अनामिका ने अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद, मसूरी द्वारा शटल सेवा संचालन हेतु 14-11-2024 को ई टैण्डर आमन्त्रित किये गये हैं तथा मल्टी लेवल कार पार्किंग स्थल के पास पुलिस चौक पोस्ट बनाये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा धन आवटित किया गया है।

लाईब्रेरी चौक निर्माण एवं ट्रैफिक लाईट लगाने सम्बन्धी कार्य कार्यदेश जारी कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जायेगा। माल रोड़ हेतु चार गोल्फ कार्ट क्रय करने का कार्यदेश जारी। माल रोड़ के 11 स्थानो पर Over Speeding रोके जाने हेतु रम्बल स्ट्रीप लगा दी गयी। मशीन कय किये जाने हेतु कार्यदेश जारी। एक कैटल कैचर एवं एक बैक हो लोडर 8. माल रोड़ के विभिन्न स्थानो पर डस्टबिन लगाने तथा नवीन शौचालयो के निर्माण हेतु डी०पी०आर० बनाने हेतु कार्यदेश जारी। विद्युत व्यवस्था हेतु स्काई लिफ्ट वाहन कय किया गया है। स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु एक नयी बस क्रय करने हेतु कार्यदेश जारी।

Previous articleISBT सड़क चौड़ीकरण में लेटलतीफी से ख़फ़ा डीएम ने एनएच के अफसरो को लगाई फटकार
Next articleराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सीएम ने दी बधाई