मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कि बर्खास्तगी को लेकर मूल निवास, भू- कानून समिति निकालेगी मशाल जुलूस

देहरादून: मूल निवास, भू- कानून समिति ने जानकारी देते हुए बताया है कि,  01 मार्च को सांय 6 बजे देहरादून में गाँधी पार्क से लेकर स्व. इंद्रमणि बडोनी प्रतिमा, घंटाघर तक स्वाभिमान मशाल जुलूस निकाला जायेगा। स्वाभिमान मशाल जुलूस में कई सामाजिक और राजनितिक संगठन भागीदारी करेंगे।

भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में पर्वतीय मूल के लोगों को अपशब्द कहने पर उनकी बर्खास्ती की माँग को लेकर जुलूस निकाला जायेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल पर कोई कारवाई ना करने उल्टा पर्वतीय मूल के विधायक को उनकी बात रखे जाने से रोकने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी की बर्खास्ती की माँग भी की जायेगी।

Previous articleमाणा हिमस्खलन: अबतक 32 लोगों को निकाल लिया गया सुरक्षित
Next articleसीएम पुष्कर सिंह धामी की “ड्रग फ्री उत्तराखण्ड“ मुहिम ला रही असर, दो माह में 591 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार