हल्द्वानी: स्पेशल टास्क फोर्स, जंगलात व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने वन्यजीव अंगों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। टीम ने भालू की दो पित्त के साथ अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद पित्त की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई गई है।
कुमाऊं की एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल बॉर्डर से सटे जिले पिथौरागढ़ में अंतर्राष्ट्रीय तस्कर वन्यजीव अंगों का सौदा करने आ रहा है। इस पर सीओ आरबी चमोला के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमें वन विभाग व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को भी शामिल किया गया। टीम ने सोमवार को पिथौरागढ़ वन रेंज स्थित शिलोनी अड़किनी तिराहे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम शेरीराम पुत्र झुपरी राम निवासी ग्राम रोड़ी देवल, विजुल जिला बेतड़ी अंचल महाकाली नेपाल बताया।
उसकी तलाशी लेने पर भालू की 25 ग्राम और 2.25 ग्राम की दो पित्त बरामद हुईं। प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला कि तस्कर ने नेपाल में भालू का शिकार किया था। पित्त भी लगभग एक से डेढ़ वर्ष पुरानी है। भालू वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में है। आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस व वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है कि भालू का शिकार कब किया गया। साथ ही इसके गिरोह के तार ढूंढे जा रहे हैं।