झूठा निकला गैंगरेप का मामला, जांच में सामने आया सच

हल्द्वानी: चलती कार में युवती के साथ हुए गैंगरेप का मामला फर्जी निकला है। पूरे मामले का एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए घटना को छेड़छाड़ से जुड़ा बताया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने रविवार रात पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह देर रात शादी समारोह में गई थी। जहां वापसी के दौरान कार सवार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पूरे मामले में पुलिस ने अपहरण और गैंगरेप के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो पूरा मामला फर्जी निकला। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया पुलिस द्वारा पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे, युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला गैंगरेप जैसा सामने नहीं आया। जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवती के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की है। जहां चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा छेड़छाड़ और अपहरण के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर की कार को भी बरामद किया है।
Previous articleमुख्यमंत्री धामी ने राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता पर विधेयक पेश किया
Next articleपत्नी को पीट-पीट कर किया घायल, खुद जहर खाकर की आत्महत्या