ऋषिकेश: पुलिस ने रविवार को बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष समेत तीन लोगों की यहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रिसॉर्ट से बाहर आ रहे थे और कार में बैठने ही वाले थे कि नटराज चौक, ऋषिकेश कोतवाली के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक ने रिसॉर्ट के बाहर खड़ी कई अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि गुरजीत सिंह नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि त्रिवेंद्र सिंह पंवार और एक अन्य घायल जतिन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद भागे ट्रक चालक को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पंवार उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष थे, जिसने उत्तराखंड राज्य आंदोलन का नेतृत्व किया था।