उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता गोल्ड मेडल…

उत्तराखंडउत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने किया कमाल, गोल्ड मेडल जीत प्रदेश का नाम किया रोशन…

Published on April 1, 2024

उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ओपन नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में शानदार  प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।दो माह के भीतर तीसरी सफलता प्राप्त करने वाली मेनका गुंज्याल उत्तराखंड ही नहीं हिमालयी राज्यों की पहली स्केयर बन गई है। उनकी  इस उपलब्धि पर प्रदेश में खुशी की लहर व्याप्त है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  हिमाचल सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा 29-30 मार्च को हिमाचल प्रदेश में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। ये प्रतियोगिता जीभि/जलोरी पास घाटी में आयोजित की गई। इसका आयोजन जीभि वेली पर्यटन विभाग ने हिमांचल सरकार के सहयोग से किया है। जिसमें पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकास खंड के ग्राम पंचायत गूंजी निवासी मेनका गुंज्याल ने अपना जलवा दिखाया। बताया जा रहा है कि ओपन नेशनल स्की चैंपियनशिप में उन्होंने वर्टिकल रेस में स्वर्ण पदक जीता।

बताया जा रहा है कि  मेनका गुंज्याल ने इससे पूर्व 8- 9 मार्च को विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओली में हुए नेशनल स्कीइंग माउंटेनिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था। इसी वर्ष 22 से 25 फरवरी को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित चतुर्थ खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कश्मीर के  गुलमर्ग में आयोजित नेशनल स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड पदक प्राप्त किया था। इसी प्रतियोगिता में उन्होंने स्कीइंग पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग में रजक पदक प्राप्त किया था। दो माह के भीतर तीन नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने के बाद मेनका गुंजल का इस क्षेत्र में कद बढ़ गया है।

Latest News -Weather Update: उत्तराखंड में बदल रहेगा मौसम का मिजाज, जानें कैसा रहेगा आपके जिले का हाल…उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने किया कमाल, गोल्ड मेडल जीत प्रदेश का नाम किया रोशन…Uttarakhand Election: कांग्रेस ने अब इन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए कोऑर्डिनेटर…Gangotri National Park में करें दुर्लभ जीवों सहित इनका दीदार, सैलानियों के लिए खुलें गेट…LPG Cylinder Price: नए वित्त वर्ष में आमजन के लिए तोहफा, LPG सिलेंडर के घटे दाम…

Previous articleWeather Update: उत्तराखंड में मौसम ले सकता हैं करवट, जाने 5 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम
Next articleUttarakhand Election2024 : कांग्रेस ने नियुक्त किए मीडिया कोऑर्डिनेटर, इन्हे मिली जिम्मेदारी…