कोटद्वार। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कुछ दिन पूर्व हुई दो बहने की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग शनिवार को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी चयन समिति के सदस्य सुभाष पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
विगत 5 जुलाई को हरसिंगपुर निवासी धमेन्द्र की दोनों बेटियों ने अपने पेट में दर्द व उल्टी की शिकायत की जिसके बाद परिजनो द्वारा उनको प्रात: 5 बजे राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां डॉक्टरो ने दोनो पुत्रियों को दो दो इंजेक्शन लगाकर प्रात: 7 बजे यह कहकर घर भेज दिया कि बच्चे सही है घर ले जाओ। परन्तु घर जाते ही दोनो लड़कियों की तबियत और खराब हो गयी। जिस पर धर्मेन्द्र अपनी बेटियों को दोबारा चिकित्सालय लाया जहां दोनो की मृत्यु हो गयी। उन्होने उपजिलाधिकारी से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है।