कोटद्वार बस अड्डे पर स्तिथ होटल में युवक ने लगाई फांसी, मौके पर पहुची पुलिस

कोटद्वार- नगर के स्टेशन रोड पर बस अड्डे के निकट स्तिथ एक होटल में युवक ने फांसी लगा ली। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप नेगी के बताया होटल में युवक की जो आईडी जमा है उसके अनुसार मृतक का नाम विक्रम सिंह नेगी पुत्र मनबर सिंह नेगी है जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है तथा ये ग्राम बोरगांव,  पोस्ट संगलाकोटी पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था। शुत्रो के अनुसार विक्रम ने कल होटल का एक कमरा किराए पर लिया गया था, जिसे आज सुबह पहाड़ की ओर जाना था। सुबह जब चेक आउट का समय होने पर भी व्यक्ति बाहर नही निकला तो होटल के स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कमरे के अंदर से कोई आवाज न आने पर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो व्यक्ति फांसी पर झूल रहा था। इसकी सूचना तत्काल बाजार पुलिस चौकी को दी गयी, फिलहाल मौके पर पहोंची पुलिस इस सम्बंध में जांच कर रही है।

Previous articleहरिद्वार में बारात जाने से कुछ देर पहले दूल्हा हुआ फरार। पुलिस तलाश में जुटी
Next articleकोटद्वार के मशहूर व्यापारी के अपनो ने ही कर डाली कार चोरी। पुलिस ने की कार बरामद