नैनीताल- देश और दुनिया के पर्यटक स्थलों में से एक नाम “सरोवर नगरी नैनीताल” जहाँ शराब की दुकानों में लूट मची है और पर्यटकों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है और ये कोई नई बात नही है उत्तराखण्ड में तो ये सब एक प्रथा बन चुकी है की प्रदेश की सभी शराब की दुकानो में पिछले कई सालों की शराब प्रिंट रेट से 30 से 40% तक महंगी (ओवर रेट) मिलती है।
यह फोटो सरकारी शराब की दुकान गढ़ी पड़ाव मल्ली ताल(नैनीताल) के पास का है जिसे वहां से एक पर्यटक ने भेजा है। साथ ही नाराजगी जताते हुए कहा है कि जब ओवर रेटिंग करने वाले सेल्समैन से इसकी वजह पूछी जाती है तो वो कहते है शराब लेनी है तो लो वरना चलते बनो। इतना ही नही कई बार तो सवाल करने पर सेल्समैन ग्राहको से लड़ने झगड़ने को भी तैयार हो जाते है जिस कारण पर्यटकों ने भी अब धीरे-धीरे उत्तराखण्ड से मुह मोड़ना शुरू कर दिया है कही ऐसा न हो कि शराब के चक्कर मे उत्तराखंड सरकार अपने पर्यटन का नुकसान कर और घाटे में चली जाए क्योंकि शराब तो कही भी मिल जाएगी पर उत्तरखंड के पास पर्यटन के अलावा और कुछ भी नही है और जब पर्यटक ही नाराज होकर आना बंद कर देंगे तो आगे क्या स्तिथी होगी ये बात सरकार को जरूर सोचना चाहिए