हल्द्वानी। कुछ युवकों ने पनचक्की चौराहे से सटे बमौरी में देर रात सरकारी शराब की दुकान पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानकर्मियों के साथ मारपीट की और बड़ी संख्या में शराब की बोतलें फोड़ डालीं। पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया, जबकि उसके साथी फरार हो गए। मामले में मुखानी थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार नहर कवरिंग रोड पर बमौरी में बाबूराम जायसवाल की शुभम अग्रवाल नाम से अंग्रेजी शराब की दुकान है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक कार से 5-7 युवक पहुंचे और दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस बीच उन्होंने शराब की बोतलें भी फोड़नी शुरू कर दीं। दुकान में काम कर रहे सेल्समैनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ जमकर मारपीट की। सेल्समैन विजय का सिर फोड़ दिया। इसके अलावा सतीश, संतोष, अजय और सोनू को भी लहूलुहान कर दिया। मामले में सेल्समैन विजय जायसवाल की ओर से भोटिया पड़ाव क्षेत्र के अमृत सिंह, जितेन्द्र कुटियाल, जयंत साह, निशांत मेहता और चंदन के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक युवक को दबोचा, साथी फरार पुलिस के पहुंचते ही हंगामा कर रहे युवक भाग निकले। पुलिस ने निशांत मेहता को भागते हुए धान के खेत से दबोच लिया। खेत में बारिश के चलते कीचड़ हो रखा था।
पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठाया तो वह गाड़ी से कूदकर भाग गया। बाद में उसे फिर से दबोच लिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी कीचड़ में सन गया। रात 10 बजे बाद शराब नहीं देना पड़ा महंगा बताया जाता है कि आरोपी युवक गुरुवार रात 10 बजे के बाद शराब की दुकान पर पहुंचे थे। वे शराब देने की जिद पर अड़े रहे, लेकिन सेल्समैन ने उन्हें शराब नहीं दी। शुक्रवार रात वे बदला लेने की नीयत से दुकान पर पहुंचे और मारपीट कर जमकर हंगामा किया। दुकानकर्मियों ने बताया कि युवकों ने सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े। उसके बाद दुकान की लोहे की जाली पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। उसके बाद जबरन अंदर घुसकर शराब की बोतलें फोड़ीं। दुकान स्वामी ने बताया कि घटना में करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है।