नई दिल्ली- अब से कुछ देर पहले भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में व्हाट्स मैसेंजर ऐप कुछ समय के लिए बंद हो गया। अलग अलग स्थानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्हाट्सऐप लगभग एक घंटे तक बन्द रहा। जिस कारण लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। इस बीच कई लोगो ने इसे मोबाइल प्रॉब्लम समझकर व्हाट्सएप्प अनइंस्टाल तक कर डाला फिर दोबारा इंस्टॉल करने की कोशिश की, वही कुछ लोग अपने फ़ोन को रीबूट करने में लगे रहे। हर किसी को लगा ये परेशानी शायद उन्ही के साथ हो रही है। जबकि एक दूसरे से सम्पर्क करके पता चला कि ये दिक्कत फ़ोन में नही व्हाट्सएप्प की तरफ से है। अचानक हुई इस परेशानी पर अब तक वॉट्सऐप की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। भारत के अलावा नेपाल, सिंगापुर, अमेरिकाऔर पाकिस्तान में भी वाट्सऐप डाउन हो गया था। हालांकि अब व्हाट्सएप्प पहले की तरह चलने लगा है।