भीड़ में खड़े इन लोगों के अंदर से इंसानियत खत्म हो चुकी है। यहां तो इंसान, इंसान को मार रहा है वो भी बेरहमी के साथ।
ये घटना है पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले कि जहां सेकेंदरा गांव में मंगलवार को भीड़ ने एक महिला को बेरहमी से पीटा, और इतना पीटा कि जान ही ले ली। सिर्फ बच्चा चोर होने के ‘शक’ में। जी हां शक, यानी अफवाह। भीड़ महिला को सरेआम सड़क पर पीटती रही। लोग वीडियो बनाते रहे। और जब ये फैक्ट पता चलता है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी, तो भीड़ पर और हैरानी होती है कि उस भीड़ के शोर ने एक और बेगुनाह की जान ले ली।
मंगलवार को ओतेरा बीबी सुबह के करीब 3 बजे दिलीप घोष के घर में घुस रही थीं। तभी किसी गांव वाले ने उन्हें देखा। कहा गया कि उसके हाथ में कोई चीज़ थी। अफवाह फैली कि उसके हाथ में क्लोरोफ़ॉर्म था। और वो दिलीप घोष की छोटी बेटी ख़ुशी को चुराने की कोशिश कर रही थी। भीड़ आई और महिला को दबोच लिया। और उसके बाद महिला को बेरहमी से पीट पीटकर जान से मार डाला।