भोपाल- ये बात आपको शायद मजाक लग रही होगी या हो सकता है ये सुनकर आपको अच्छा ना भी लगे। की ज्यादातर लड़कियां अब शादी के बाद विदाई के समय रोती नही है।
उन्हें ये पता ही नही की रोना कैसे है। लिहाजा भोपाल में दुल्हनों का रोने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि लोगों को रोने की एक्टिंग देखकर यकीन हो कि दुल्हन सच मे रो रही है,और शादी में बनाई जा रही वीडियो में बिल्कुल नेचुरल लुक आये। भोपाल की रहने वाली राधिका रानी ने एक क्रेश कोर्स दुल्हनों के लिए शुरू किया है जो सात दिनों तक दुल्हनों को रोने की कला सिखायेगा।
राधिका को ये कोर्स शुरू करने का ख्याल तब आया जब वो एक सहेली की शादी में गयी थी और जब विदाई का वक्त आया तो सहेलियों में चर्चा होने लगी कि रोना कैसे शुरू किया जाये। क्योंकि वहा शामिल लोगों में से किसी को रोना नहीं आता था। सहेलियां एक-दूसरे से कहती रही कि पहले तुम शुरू करो। फिर हम भी वैसे ही करेंगे। एक सहेली ने रोने की शुरुआत की लेकिन उसने रोने की इतनी ओवर एक्टिंग कर दी कि दुल्हन रोने के बजाय हंसने लगी। बेकार का रोना देख सारे लोग पेट पकड़-पकड़ के इतना हंसने लगे जिंसके बाद पूरा माहौल हास्यास्पद हो गया। राधिका मानती है कि आजकल शादी में दुल्हन की विदाई के वक्त रोना ही सबसे मुश्किल का काम होता जा रहा है।
राधिका बताती है कि शादी में हर चीज का इंतजाम पैसे से हो जाता है। लेकिन रोना तो घरवालों को ही होता है। लिहाजा उसने ये कोर्स शुरू किया है। जहा विदाई के वक्त दुल्हनों को कैसे रोना है ये सिखाया जाएगा।