उत्तराखंड में मौसम ने ली फिर करवट, ऊंचे स्थानों पर जमकर हो रही बर्फबारी

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश होने के साथ ऊंचे स्थानों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते समूचे प्रदेश में शीतलहर का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। भारी बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ने लगी है।

मौसम वैज्ञानिकों ने इसे कुछ राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होना बताया हैI जिस कारण 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा, वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून हरिद्वार सहित कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में आलो वृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। गुरुवार को सुबह से ही हो रही तेज बारिश के कारण राज्य के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी होनी शुरू हो गई है, जिस कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के ढाई सौ मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बारिश के साथ जमकर बर्फबारी होने की संभावना है। उनके मुताबिक भारी बर्फबारी और बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पढ़ने के आसार हैं।

Previous articleविधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने की स्टार प्रचारकों की सूची जारी
Next articleसात फरवरी से होगा औली में साहसिक खेलों का आयोजन