मौसम विभाग की चेतावनी,अगले 24 घंटों में बताई भारी बारिश की सम्भावना

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के भीतर राज्य के कुछ जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जनपद देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में भारी बारिश पड़ने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने नदी नालों के किनारे बसे लोगों के अलावा भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी सावधान रहने की चेतावनी दी हैI

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना हैI इन सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

Previous articleकैबिनेट मंत्री की हत्या के षड्यंत्र का पर्दाफाश
Next articleदूसरों की मदद करने से मिलता है आत्मीय सुख: सीएम धामी