काेटद्वार- जीएसटी के विराेध में कल नगर उधाेग व्यापार मंडल बाजार बंद रखेगा! साथ ही जीएसटी का पुतला दहन करेगा! उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर उधाेग व्यापार मंडल के महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने बताया कि स्थानीय झंडाचाैक पर जीएसटी का पुतला दहन किया जायेगा!