शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर मंगलवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। माल्या पर अब अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी, जिसमें उन्हें पेश होना होगा। माल्या को कोर्ट से 4 दिसंबर तक जमानत मिल गई है। सुनवाई से पहले कोर्ट के बाहर माल्या ने पत्रकारों से कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है, मैं अपने ऊपर लगे सारे आरोप खारिज करता हूं और न ही मैं किसी कोर्ट से भागा हूं। यही नही उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास कोर्ट में साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
माल्या के वकील ने कहा था कि भारत ने अब तक पर्याप्त सबूत नहीं दिए हैं। इस केस के लिए हमें अधिक साक्ष्य और दस्तावेजों की आवश्यकता है। वहीं अभियोजन पक्ष ने कहा कि भारत हमारे साथ बहुत निकटता से काम कर रहा है और हम सभी दस्तावेजों और सबूत उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें कोर्ट में मांगा जा रहा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, कोर्ट की चीफ जस्टिस ने दो हफ्ते की सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तारीख दी है क्योंकि भारत सरकार की ओर से माल्या के प्रत्यर्पण के सबूत अभी तक उनके पास नहीं पहुंचे थे। भारत के वकील ने उन्हें बताया कि अभी हमें सबूत पेश करने के लिए 4-6 हफ्ते और चाहिए। जिसके बाद एमा ने कहा कि क्या आम तौर पर भारतीय जल्दी प्रतिक्रिया देते हैं?
विजय माल्या ने इस मामले में भारतीय मीडिया को जमकर कोसा है। मंगलवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने माल्या को जमानत दी थी। जिसके बाद अगली सुबह ही उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय मीडिया द्वारा उनके खिलाफ लगातार गलत खबरें चलाई जा रही हैं। भारत सरकार ने उनके खिलाफ केस दायर किया हुआ है, फैसले का इंतज़ार करें।