कोटद्वार: कार्यालय के मुख्य द्वार से विभाग के नाम का बोर्ड गायब, आरटीआई सूचना पट भी नही लगे

कोटद्वार: कोटद्वार शहर में आज भी कई विभाग ऐसे है जहाँ विभाग के नाम का कोई बोर्ड न लगे होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमे राज्य व केंद्र सरकार दोनों के ही विभाग है। बताते चले कि रेलवे स्टेशन के निकट स्तिथ कोटद्वार का दूसरा सबसे बड़ा पोस्ट ऑफिस है लेकिन पिछले काफी समय से वहाँ मुख्य द्वार पर न तो विभाग के नाम का ही बोर्ड लगा है न ही सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी का कोई बोर्ड लगा है जबकि दोनों ही बोर्ड जनता को सूचना देने के लिए अनिवार्य रूप से लगाए जाते है। इस संबंध में बद्रीनाथ मार्ग पर स्तिथ मुख्य पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर से वार्ता करने पर उन्होंने आज शाम तक किसी भी हाल में ब्रांच पोस्ट ऑफिस कार्यालय में आरटीआई और विभाग के नाम का बोर्ड लगाने के आदेश दिए। यही हालात गाड़ीघाट स्थित बाट माप विभाग में भी दिखा। जहाँ विभाग के नाम कोई बोर्ड लगा ही नही था इस संबंध में मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी कि आस पास के बच्चे बार बार बोर्ड निकालकर ले जाते है जबकि सच्चाई ये है कि वहां कभी बोर्ड लगाया ही नही गया। फिलहाल ऐसे सभी विभागों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए तत्काल बोर्ड लगाने की बात कही है।

Previous articleदुगड्डा बीडीओ के समर्थन में आये संगठन, निर्माण कार्यो की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग करी
Next articleदेहरादून: स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक 7 कि मौत, 22 और मरीजो की भी पुष्टि