कोटद्वार थाने में वाहनों की नीलामी आज

कोटद्वार। आज मंगलवार को कोतवाली कोटद्वार में विभिन्न मामलों में पकड़े गये वाहनों की नीलामी होनी है। इसके लिए कोतवाली पुलिस द्वारा सभी तैयारीया पूरी कर ली गयी है। थोड़ी ही देर में नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसमें एसडीएम राकेश तिवारी, एआरटीओ आरएस कटारिया सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल ने नीलामी की जानकारी देते हुए बताया कि 22 बाईके और 1 अल्टो कार की नीलामी होनी है।

Previous articleउत्तराखंड में मिले प्लास्टिक के चावल।
Next articleलालकुंआ बिन्दुखता में घुसा गुलदार – सीमा खत्री