प्रेक्टिकल के नाम पर छात्राओं को ब्लैकमेल कर रहा प्रधानाचार्य

उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में एक डिग्री कॉलेज में प्रेक्टिकल के नाम पर छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर छेड़छाड़ करने वाले के प्रधानाचार्य का का मामला प्रकाश में आया है। इस संबधं में कॉलेज के छात्रसंघ की ओर से थाने में इसकी तहरीर दी गई है। साथ ही सभी छात्रों ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए कहा कि प्रभारी प्रधानाचार्य छात्राओं से प्रैक्टिकल का डर दिखाकर छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर उन्हें प्रैक्टिकल में फेल करनें की धमकी भी देते हैं। छात्रसंघ के पदाधिकारियों नें प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान यूआर सौरव कण्डारी, प्रमोद गौड़, मनजित, राजेश विपिन आदि मौजूद रहे। वहीं थानाध्यक्ष बीएस चौहान का कहना है कि जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Previous articleव्हाट्सएप्प पर एस्कार्ट सर्विस के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
Next articleनहीं रहे दूरदर्शन के पूर्व सम्पादक राजेन्द्र धस्माना