उत्तरकाशी जिले में भालुओं की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। जंगलों से निकलकर भालू अब आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला भटवाड़ी ब्लॉक के टकनौर क्षेत्र अंतर्गत मल्ला गांव का है, जहां भोजन की तलाश में एक भालू अपने दो बच्चों के साथ एक घर में घुस गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मल्ला गांव में देर रात जंगल से निकला भालू अपने दोनों शावकों के साथ गांव में पहुंचा और सीधे एक घर के आंगन में प्रवेश कर गया। घर में घुसते ही भालू और उसके बच्चे इधर-उधर घूमते हुए भोजन की तलाश करने लगे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि इस दौरान भालू के दोनों बच्चे आपस में लड़ते भी नजर आते हैं, जिसके बाद उनकी मां बीच में आकर उन्हें अलग करती है।
काफी देर तक भालू और उसके बच्चे घर के आंगन और आसपास चहल-कदमी करते रहे। गनीमत रही कि घटना के समय घर के लोग सुरक्षित स्थान पर थे, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना के बाद गांव में दहशत और ज्यादा बढ़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मल्ला गांव सहित आसपास के कई गांवों में भालू घरों की छतों और आंगनों तक पहुंच रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग अंधेरा होने के बाद घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग की ओर से भालू की बढ़ती दहशत को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भालू के भय से जंगल की ओर भागने के दौरान दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। जिले में आए दिन भालुओं के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीती रात मल्ला गांव में सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों और मानव आबादी के बीच बढ़ते टकराव को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।



