उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, कई लोगो के मरने की सूचना

उत्तरकाशी में हुआ बड़ा हादसा। गंगोत्री धाम से लौट रहे वाहन के भागीरथी में गिरने से जिसमे अब तक 7-8 लोगो के मरने की सूचना है। जानकारी के अनुसार सभी यात्री भठवाली के अठड़ी गाव के है, जो अपने इष्ट देवता की पूजा के लिए गंगोत्री से यमुनोत्री जा रहे थे। शनिवार को दर्शन कर आज सभी वापस लौट रहे थे इस बीच वाहन भटवाड़ी से 6 किमी पहले नदी में जा गिरा। जिंसके बाद एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन राहत कार्य के लिए मौके पर पहुचे

Previous articleनिर्जला एकादशी व्रत कथा
Next articleभारत ने फिर पाकिस्तान को हराया…