जीएसटी लागू होने से उत्तराखण्ड रोडवेज की एसी और वाल्वो बसों का किराया घटा

देहरादून- जीएसटी लागू होने के बाद उत्तराखंड रोडजेव की एसी और वॉल्वो बसों का किराया कम हो गया है। जीएसटी लागू होने के बाद बसों का किराया घटा है। दअसल जीएसटी से पहले इन बसों को छह फीसद टैक्स देना पड़ता था। जबकि अब केवल पांच फीसद देना पड़ेगा। टैक्स में कमी आने से यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। जीएसटी लागू होने से किराए में दस रूपये से लेकर बीस रूपये तक कमी हुई है। प्रदेश में देहरादून, कोटद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश ओर हरिद्वार से एसी और वाल्वो बसें चलती हैं। जिनका किराया अब निम्न प्रकार से पड़ेगा।

(वाल्वो बस)

देहरादून-दिल्ली

पहले- 781 /अब-773

देहरादून-चंडीगढ़

पहले-1771 /अब-1753

देहरादून-हल्द्वानी

पहले-1208 /अब-1195

(एसी बस)

देहरादून-दिल्ली 

पहले-526 /अब-520

देहरादून-हल्द्वानी

 पहले-655/अब-648

Previous articleरुद्रप्रयाग: अलकनंदा नदी में गिरी मैक्स ,एक की मौत, पांच बहे
Next articleउत्तराखण्ड की ये नारी तेंदुए पर पड़ी भारी। अपने कुत्ते को मौत के मुंह से बचा लायी