धुमाकोट। देहरादून-धुमाकोट बस सेवा बंद होने से लोगों में उत्तराखंड परिवहन विभाग एवं सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। सेवा अविलंब शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि विगत कई वर्षो से परिवहन निगम की ओर धुमाकोट- देहरादून बीच बस सेवा का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा था। जो कि विभाग व दूरस्थ धुमाकोट क्षेत्रवासियों के लिए भी लाभदायक सिद्घ हो रही थी। देहरादून के लिये यह एकमात्र सेवा थी, लेकिन करीब दो माह से परिवहन विभाग ने बिना कारण सेवा को बंद कर दिया है। पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर प्रकार से इस पिछड़े क्षेत्र की उपेक्षा करती आ रही है। जिससे क्षेत्र की जनता स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रही है।