उत्तराखण्ड में कई जगह एलपीजी संकट, जल्द ही सामान्य होगी स्तिथी

देहरादून- पानीपत रिफाइनरी प्लांट मे तकनीकी खराबी और जामनगर रिफाइनरी प्लांट मे बाढ से भरे पानी के कारण इडियन आँयल के सभी बॉटलिंग गैस प्लांटो में गैस नही आ पा रही है जिस कारण गैस रिफिलिंग न हो पाने के कारण उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के ज्यादातर स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से एलपीजी गैस की दिक्कत खड़ी हो गयी है। लेकिन ये दिक्कत ग्राहकों को ज्यादा दिन नही उठानी पड़ेगी 2-3 दिन में स्तिथी सामान्य हो जाएगी।

Previous articleनकली महिला दरोगा चढ़ी पुलिस के हत्थे, वाहन चैकिंग के दौरान खुली पोल
Next articleकोटद्वार में आये अच्छे दिन, मिठाइयों पर भारी छूट जनता ने मचाई लूट