मैदान से लेकर पहाड़ तक उत्तराखंड में चिकित्सकों की कमी चल रही है जिसे दूर करने के लिए सरकार ने सेना के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं लेेेने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के अनुसार सेना ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सेना से रिटायर्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर उत्तराखंड राज्य में अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार को इस संबंध में अब तक लगभग 102 डाॅक्टर्स के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट में उनके वेतन के निर्धारण पर चर्चा कर फैसला लिया जा सकता है।