रामनगर। डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने घोषित कर दिया। 13 डायटों की 650 सीटों के लिए परीक्षार्थियों का चयन किया
गया है।
परिषद द्वारा सत्र 2017-18 के लिए बीते 15 अपै्रल को डीएलएड की परीक्षा कराई गई थी।
जिसमें 54,461 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 52,688 आवेदन सही पाए गए।
परीक्षा के लिए 37 शहर में 167 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 43,153 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 9,535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके बाद मूल्यांकन कार्य कराया गया।
बुधवार को परिषद कार्यालय में सचिव वीपी सिमल्टी ने डीएलएड का परिणाम जारी कर दिया। चयनित सूची विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन पर
अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अर्हता के आधार पर 650 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है। परीक्षार्थी सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा दी गई जानकारी सही है।
अन्यथा उनका रिजल्ट निरस्त किया जा सकता है। चयनित परीक्षार्थियों की काउंसलिंग प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के यहां होगी। इसके बाद चयनित परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण के लिए डायटों का आवंटन किया जाएगा।