Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों में पाला, मैदानों में शीतलहर का कहर; जानिए कब बदल सकता है मौसम

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ने से ठिठुरन बढ़ गई है, जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। भले ही प्रदेश में अभी बारिश या बर्फबारी नहीं हो रही हो, लेकिन सूखी ठंड के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार 13 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि देहरादून समेत छह जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सुबह और देर रात के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।

मंगलवार को देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों के साथ ही नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है। इन क्षेत्रों में वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में रात के समय तापमान शून्य के करीब पहुंचने से पाला पड़ रहा है, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका भी बनी हुई है। वहीं दिन के समय धूप निकलने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिल रही है, लेकिन सुबह-शाम की ठंड अभी भी कंपकंपाने वाली है।

आगे के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि 17 और 18 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों से ठंड और कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।

Previous articleदेहदान की मिसाल: एम्स ऋषिकेश में आठ दिन की मृत नवजात का देहदान, माता-पिता के फैसले ने छुआ सभी का दिल
Next articleअंकिता भंडारी प्रकरण: ऑडियो वायरल मामले में आज एसआईटी को मोबाइल सौंपेंगी उर्मिला सनावर