Uttarakhand Weather: शीत दिवस का प्रकोप जारी, ऑरेंज अलर्ट के बीच पहाड़ों से मैदान तक घना कोहरा

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में शुक्रवार को शीत दिवस जैसे हालात बने रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भीषण शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में दिनभर ठंड का असर बना रहेगा और कई इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका है। कोहरे के चलते दृश्यता कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है, वहीं ठिठुरन भरी ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित होने की संभावना है।

पर्वतीय क्षेत्रों की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। विशेष रूप से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। इसका सीधा असर प्रदेश के तापमान पर पड़ेगा और ठंड में और इजाफा हो सकता है।

आने वाले दिनों के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि, नए साल के मौके पर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 30 और 31 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने, आवश्यक सावधानियां बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Previous articleThailand-India: हिंदू देवता की प्रतिमा गिराए जाने पर थाईलैंड की सफाई, कहा– ध्वस्त ढांचा धार्मिक स्थल नहीं था
Next articleअंकिता हत्याकांड: उर्मिला के सोशल मीडिया और आपराधिक इतिहास की होगी गहन जांच, ब्लैकमेलिंग व AI के दुरुपयोग के आरोपों पर दून पुलिस सख्त