Uttarakhand Vigilance Action: हरिद्वार में खंड शिक्षा अधिकारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बहादराबाद क्षेत्र में की गई, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद ब्रज पाल सिंह राठौर पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40 बटालियन पीएसी, हरिद्वार की मान्यता से संबंधित औपबंधिक (नवीनीकरण) प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता से यह रकम प्रमाणपत्र जारी करने की शर्त पर मांगी गई थी।

मामले में सह अभियुक्त के रूप में मुकेश, प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि मुकेश ने खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की, जिसके बाद टीम ने पूरे मामले की जांच कर जाल बिछाया।

शिकायत सत्य पाए जाने पर विजिलेंस टीम ने आज आरोपी अधिकारी को रिश्वत की रकम लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि गिरफ्तार खंड शिक्षा अधिकारी ब्रज पाल सिंह राठौर की पत्नी देहरादून में सीओ (क्षेत्राधिकारी) के पद पर तैनात हैं। इस तथ्य के सामने आने के बाद मामला और भी चर्चा में आ गया है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Previous articleUttarakhand Apple Farmers: सेब उत्पादकों को बड़ी राहत, कोल्ड स्टोरेज पर 4 करोड़ तक अनुदान देगी सरकार, मिलेगा फसल का बेहतर दाम
Next articleSIR Kerala: आज आधी रात तक पूरा होगा एसआईआर, 23 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची; 21 फरवरी 2026 को आएगी फाइनल लिस्ट