उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान,आचार सहिंता लागू

-पांच राज्यों में सात चरणों में होगा चुनाव

देहरादून: उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में कर दी है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी। पांचों राज्यों में मतगणना एक साथ 10 मार्च को होगी।

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा, जबकि मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा। प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। पांचों राज्यों में मतगणना 10 मार्च को होगी , इसी दिन परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

Previous articleखुद को लेफ्टिनेंट बता सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला चढ़ा एसटीएफ के हत्थे
Next articleओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देव डोली यात्रा स्थगित