स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखंड को ‘लीडर’ का दर्जा, मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिली राष्ट्रीय पहचान

देहरादून। उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि राज्य को स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में ‘लीडर’ का दर्जा प्राप्त हुआ है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी राज्यों की स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग (पांचवां संस्करण) में उत्तराखंड को मजबूत और प्रभावी स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘लीडर’ के रूप में मान्यता दी गई है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को सराहना प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। यह सम्मान राज्य द्वारा नवाचार, उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है।

राज्य सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत युवाओं को नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया गया, उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ निवेश अनुकूल वातावरण तैयार किया गया। सरल प्रक्रियाओं, नीति समर्थन और वित्तीय प्रोत्साहनों के माध्यम से उत्तराखंड ने न केवल नए स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाया, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने में भी सफलता हासिल की है।

उत्तराखंड की इस उपलब्धि को अब राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास में राज्य द्वारा अपनाई गई रणनीतियां अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और एक मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है। प्रदेश के युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उन्हें सहयोग प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस सफलता का श्रेय राज्य के उद्यमियों, स्टार्टअप्स और संबंधित अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों को दिया।

स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में ‘लीडर’ का दर्जा मिलने से उत्तराखंड में नवाचार आधारित उद्यमों को और गति मिलने की उम्मीद है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को भी मजबूती मिलेगी।

Previous articleउत्तराखंड बजट 2026-27: पिछले खर्च के आधार पर तय होगा नया बजट, विभागीय प्रस्तावों की जांच शुरू
Next articleचारधाम में रील-व्लॉग पर सख्ती: बदरी-केदारनाथ सहित चारों धामों के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर रोक