Uttarakhand News: परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुईं 112 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून। उत्तराखंड के सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 112 नई बसें शामिल की गई हैं। नए साल के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नए वर्ष की शुरुआत राज्य के लिए खुशी और गर्व का विषय लेकर आई है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में नई बसों के शामिल होने से न केवल प्रदेश का ट्रांसपोर्ट सिस्टम और मजबूत होगा, बल्कि राज्य के भीतर और देशभर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को भी बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी।

सीएम धामी ने बताया कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि आम जनता को सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। नई बसों के संचालन से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा, साथ ही पर्यटन, व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक पर आधारित हैं। इन बसों के शामिल होने से निगम की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में भी परिवहन निगम के बेड़े को और विस्तारित किया जाएगा, ताकि उत्तराखंड की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को समय पर पूरा किया जा सके।

Previous articleदेहरादून की हवा हुई बेहद जहरीली, लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI 329
Next articleमुजफ्फरनगर में रेल ट्रैक से 326 पेंड्रोल क्लिप चोरी, नए साल की पार्टी की चाहत में चार गिरफ्तार; एक बोरी ने खोल दी पूरी साजिश