उत्तराखंड में पीएम मोदी द्वारा शिलान्यासित परियोजनाओं की समीक्षा, 18 योजनाएं पूरी, 73 पर तेजी से काम जारी

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास की गई विकास परियोजनाओं की प्रगति को लेकर राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कर इन योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरों के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में कुल 22,015.76 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 91 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इनमें से अब तक 18 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 73 परियोजनाओं पर तेजी से कार्य प्रगति पर है। अधिकारियों के अनुसार अधिकांश परियोजनाओं को मार्च 2026 तक पूरा किए जाने की संभावना है।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की नियमित और सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक उनका लोकार्पण नहीं हुआ है, उन परियोजनाओं का शीघ्र लोकार्पण कराया जाए।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं से एक से अधिक विभाग जुड़े हुए हैं, उन्हें आपसी समन्वय और बेहतर तालमेल के साथ पूरा किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की देरी से बचा जा सके। उन्होंने गतिमान परियोजनाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया। मुख्य सचिव ने यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए कि इस परियोजना के कार्य में तेजी लाई जाए और इसके लिए केंद्रीय जल आयोग से आवश्यक डिजाइन और शेड्यूल शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।

मुख्य सचिव ने दोहराया कि प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास की गई ये सभी परियोजनाएं राज्य के विकास, बुनियादी ढांचे और जनकल्याण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Previous articleउत्तराखंड में शुरू हुई डॉल्फिन एंबुलेंस सेवा, एक्सरे-ईसीजी से लैस वाहन से रेस्क्यू और इलाज होगा और प्रभावी
Next articleIndian Navy SSC Officer Recruitment 2026: नौसेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, 260 पदों पर शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती शुरू