उत्तराखंड में 103 नर्सिंग अधिकारी और 30 दंत चिकित्सक पदों पर भर्ती शुरू, दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन

उत्तराखंड: 103 नर्सिंग अधिकारी और 30 दंत चिकित्सकों के पदों पर भर्ती, दो दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे पदों को भरने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नर्सिंग अधिकारी और दंत चिकित्सक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने बुधवार को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की, जिसके तहत कुल 103 नर्सिंग अधिकारी और 30 दंत चिकित्सक (बैकलॉग) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण विवरण

ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकेंगे। कुल 103 पदों में महिला और पुरुष दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित की गई हैं।

पदों का वर्गवार विवरण

  • नर्सिंग अधिकारी (महिला) – डिप्लोमा धारक: 63 पद

  • नर्सिंग अधिकारी (महिला) – डिग्री धारक: 31 पद

  • नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) – डिप्लोमा धारक: 5 पद

  • नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) – डिग्री धारक: 4 पद

इन पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। बोर्ड ने पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन करने का अनुरोध किया है।


दंत चिकित्सक (Dental Surgeon) बैकलॉग भर्ती

स्वास्थ्य विभाग में दंत चिकित्सकों के 30 बैकलॉग पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों के लिए आवेदन 3 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।

श्रेणीवार पदों का बंटवारा

  • अनारक्षित: 4 पद

  • अनुसूचित जाति (SC): 14 पद

  • अनुसूचित जनजाति (ST): 3 पद

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 9 पद


सरकार ने दी भर्ती पर प्रतिक्रिया

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली पदों को भरना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा—

“भर्ती होने से राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।”

Previous articleUttarakhand Mining Reforms: खनन सुधार में देश में नंबर-1 रहा उत्तराखंड, केंद्र ने दी 100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
Next articleUttarakhand: 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; जनवरी के बिलों में मिलेगी 50 करोड़ की छूट