Uttarakhand IPS Transfer: प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, तृप्ति भट्ट बनीं अपर सचिव गृह

Uttarakhand News: प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, तृप्ति भट्ट संभालेंगी अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार देर शाम पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभागीय प्रभारों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

तबादला आदेश गृह सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी किया गया। आदेश के अनुसार, आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार के साथ-साथ एसपी फायर सर्विस की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।


आईजी स्तर पर बड़े बदलाव

  • आईजी विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज हटाया गया है। हालांकि उनके पास प्रोविजनिंग एवं मॉडर्नाइजेशन का कार्यभार बरकरार रहेगा।

  • पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को अब आईजी फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है।

  • आईजी कृष्ण कुमार वी.के. से सीआईडी प्रभार हटाकर इसे आईजी अरुण मोहन जोशी को सौंपा गया है। अब कृष्ण कुमार के पास केवल पुलिस दूरसंचार रहेगा।

  • आईजी मुख्तार मोहसिन से फायर सर्विस का कार्यभार हटाकर उन्हें जीएपी (गवर्नमेंट आर्म्ड पुलिस) की जिम्मेदारी दी गई है।

  • आईजी करण सिंह नगन्याल को नया आईजी कारागार नियुक्त किया गया है।

  • आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी की जिम्मेदारी हटाई गई है, हालांकि अन्य विभाग पूर्ववत रहेंगे।

  • आईपीएस सुनील कुमार मीणा से जीआरपी का प्रभार हटाया गया है, बाकी जिम्मेदारियां पूर्व की तरह रहेंगी।

  • आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ मुख्यालय की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई है।


डीआईजी और एसपी स्तर पर भी तबादले

  • डीआईजी निवेदिता कुकरेती से फायर सर्विस हटाकर उन्हें एसडीआरएफ का प्रभार सौंपा गया है।

  • आईपीएस यशवंत सिंह को सेनानायक, आईआरबी प्रथम रामनगर बनाया गया है।

  • आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई।

  • आईपीएस सरिता डोबाल को एसपी एटीएस नियुक्त किया गया है।

  • आईपीएस हरीश वर्मा को सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की कमान दी गई है।


राज्य सरकार द्वारा किया गया यह व्यापक प्रशासनिक फेरबदल आगामी दिनों में पुलिस व्यवस्था और विभागीय कार्यों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।

Previous articleनैनीताल को मिली 112 करोड़ की सौगात: सीएम धामी ने 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
Next articleAkhanda 2 Box Office: नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ ने पहले दिन की कमाई का खोला खाता, क्या ‘धुरंधर’ को दे पाई टक्कर?