उत्तराखंड में गृह विभाग और पुलिस महकमे में अहम प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी आईजी निवेदिता कुकरेती को विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में गृह सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले निवेदिता कुकरेती अपर सचिव गृह के पद पर कार्यरत थीं।
आईपीएस निवेदिता कुकरेती इसी वर्ष आईजी पद पर पदोन्नत हुई हैं। वह वर्ष 2008 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और अपने सेवा काल में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और पुलिस संबंधी जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं। सरकार के इस फैसले को गृह विभाग और पुलिस विभाग के बीच बेहतर समन्वय के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विशेष सचिव गृह की नई जिम्मेदारी के साथ ही अब आईजी निवेदिता कुकरेती को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) का भी प्रभार सौंपा गया है। पुलिस और आपदा प्रबंधन से जुड़े इस अहम दायित्व के जरिए उनसे आपात स्थितियों में तेज और प्रभावी समन्वय की अपेक्षा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आईजी रिद्धिम अग्रवाल गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत रही थीं, जिन्हें पिछले वर्ष आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
वहीं, उत्तराखंड पुलिस में एक और अहम नियुक्ति की गई है। आईजी सुनील कुमार मीणा को राज्य पुलिस का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। वर्तमान में उनके पास आईजी कानून व्यवस्था का चार्ज भी है। आईजी मीणा वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपने लंबे सेवा काल में प्रदेश के कई जिलों में कप्तान के रूप में कार्य कर चुके हैं।
डीजीपी दीपम सेठ ने सोमवार शाम को आदेश जारी कर आईजी सुनील कुमार मीणा को पुलिस मुख्य प्रवक्ता की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। माना जा रहा है कि उनके अनुभव का लाभ पुलिस की छवि को मजबूत करने और जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने में मिलेगा।



