युक्रेन में फंसे प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तराखंड सरकार आई एक्टिव मोड मे

युक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की मदद के लिए सरकार द्वारा जारी 112 टोल फ्री नंबर पर अब तक 226 नागरिको के फंसे होने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे नागरिकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पहली लिस्ट में उत्तराखंड के 86 नागरिकों के यूक्रेन में फंसे होने की
सूचना मिली थी। इसके बाद दूसरी लिस्ट में आंकड़ा बढ़कर 154 हो गया। तीसरी लिस्ट में आंकड़ा 188 हो गया। अब यूक्रेन में फंसने वाले नागरिकों की संख्या 226
हो गई है। इन सभी नागरिकों की लिस्ट बनाकर गृह विभाग के जरिये विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है. इस प्रक्रिया के बाद, सभी नागरिकों के भारत आने की कवायद
शुरू हो गई.

Previous articleमतदान देने जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला
Next articleरणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के मयंक मिश्रा ने किया कमाल, एक ही पारी में लिए 7 विकेट