उत्तराखंड में पहली बार ट्रैवल कॉन्क्लेव का आयोजन, नए साल में देशभर में होंगे रोड शो

देहरादून। नए साल में उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक अहम पहल की जा रही है। राज्य के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दो दिवसीय बी2बी कॉन्क्लेव में देशभर के पर्यटन से जुड़े हितधारक हिस्सा लेंगे और वेडिंग टूरिज्म, साहसिक पर्यटन व जिम्मेदार पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा।

शनिवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ट्रैवल कॉन्क्लेव के आयोजन को लेकर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन राज्य के पर्यटन इतिहास में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

यह ट्रैवल कॉन्क्लेव इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसमें होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन, उत्तराखंड टूरिज्म रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि यह दो दिवसीय बी2बी ट्रैवल कॉन्क्लेव उत्तराखंड को वेडिंग टूरिज्म, साहसिक पर्यटन और जिम्मेदार पर्यटन के एक प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम होगा। इसके साथ ही नए साल में देशभर में रोड शो भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि उत्तराखंड के पर्यटन उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जा सके।

कॉन्क्लेव के दौरान डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर्स, वेडिंग प्लानर्स, इवेंट और कॉन्सर्ट आयोजक तथा साहसिक पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं को अपने उत्पादों और सेवाओं को एक्सपो एवं डिस्प्ले के माध्यम से प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, वेडिंग टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिज्म तथा रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर केंद्रित विशेष बैठकों और थीमैटिक सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा।

पर्यटन विभाग का मानना है कि इस कॉन्क्लेव के माध्यम से उत्तराखंड में निवेश, रोजगार और पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Previous articleअसम: घुसपैठ पर पीएम मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस का जवाब, खरगे बोले- अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष को ठहरा रहे दोष
Next articleउत्तराखंड के स्कूलों में गीता श्लोक पाठ अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या में भी शामिल; सीएम धामी का बड़ा ऐलान