Uttarakhand Crime: सड़क किनारे मिला मासूम का कटा सिर, धड़ की तलाश में जुटी पुलिस; दहशत में ग्रामीण

खौफ फैलाने वाली वारदात: सड़क पर मिला बच्चे का कटा सिर, पुलिस धड़ की तलाश में जुटी

चमोली जिले के देवाल-बेराधार मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। ग्रामीणों को सड़क किनारे एक नन्हे बच्चे का कटा हुआ सिर पड़ा मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया।

ग्रामीणों ने जीरो किलोमीटर पर देखा सिर, तुरंत दी सूचना

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह ग्रामीण हाटल्याणी-बेराधार मोटर मार्ग के जीरो किमी क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर झाड़ियों के पास पड़े बच्चे के कटे सिर पर पड़ी। इस दृश्य को देखकर ग्रामीण सहम उठे और तुरंत ग्राम प्रहरी के माध्यम से देवाल चौकी को सूचना दी गई।

धड़ नहीं मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि बच्चे का केवल सिर मिला है, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा यानी धड़ अभी तक कहीं नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सिर किसका है और बच्चे की वास्तविक उम्र क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

थानाध्यक्ष ने कहा, “बच्चे का सिर मिला है। धड़ का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। सिर को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।”

गांव में दहशत का माहौल

इस खौफनाक वारदात के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग आशंका जता रहे हैं कि यह कोई गंभीर अपराध का हिस्सा हो सकता है। पुलिस टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और आसपास के क्षेत्रों में भी जांच तेज कर दी गई है।

कई सवालों के जवाब बाकी

  • बच्चे की पहचान क्या है?

  • शरीर का बाकी हिस्सा कहां है?

  • यह हत्या है, दुर्घटना या किसी और घटना का परिणाम?

इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए जांच में जुटी हुई है।

Previous articleUttarakhand Weather: नवंबर में फिर नहीं हुई बारिश, सूखी ठंड से पहाड़ से मैदान तक जनजीवन प्रभावित
Next articleUP: हिंदू युवती से शादी करने मुस्लिम युवक बरात लेकर पहुंचा, गांव में बवाल; विश्व हिंदू महासंघ के विरोध पर पुलिस ने संभाला मामला